एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए दो खिलाड़ी चयनित
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए दो खिलाड़ी चयनित
रजरप्पा. रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में 22 सितंबर से आयोजित होने वाली 36वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए झारखंड से 125 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें रामगढ़ जिला से सात खिलाड़ी शामिल हैं. इस सूची में रजरप्पा स्पोर्ट्स एवं फिजिकल अकादमी के दो प्रतिभावान खिलाड़ियों ने भी अपनी जगह बनायी है. चयनित खिलाड़ियों में सुबोध कुमार महतो, बालक अंडर-20 वर्ग डेकाथलन और खुशी कुमारी, बालिका अंडर-18 वर्ग 400 मीटर दौड़ में प्रतिभा दिखायेंगे. दोनों खिलाड़ियों को प्रतियोगिता की तैयारी के लिए 12 सितंबर से रांची में चल रहे विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल किया गया है. अकादमी के कोच सीडी सिंह ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की. गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, रजरप्पा जीएम कल्याणजी प्रसाद, सीएसआर पदाधिकारी आशीष झा ने खिलाड़ियों को शुभकामना दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
