रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पिच परफेक्ट 1.0 का आयोजन

रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पिच परफेक्ट 1.0 का आयोजन

By SAROJ TIWARY | August 7, 2025 11:33 PM

चितरपुर. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र गतिविधि केंद्र ने कॉलेज की नवोन्मेषी परिषद (आइआइसी) के तत्वावधान में राज्य स्तरीय आइडिया पिचिंग प्रतियोगिता पिच परफेक्ट 1.0 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में झारखंड के विभिन्न जिलों से 33 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता हाइब्रिड मोड में आयोजित की गयी, जिसमें छात्रों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य डॉ शरबानी रॉय ने किया. उन्होंने कहा कि नवाचार विकास की नींव है. इस प्रकार के मंच छात्रों को अपने विचारों को व्यावहारिक समाधान में बदलने का अवसर प्रदान करते हैं. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा कि युवा दिमागों की सोच भविष्य के समाज को नयी दिशा दे सकती है. पिच परफेक्ट 1.0 की सफलता ने भविष्य में ऐसे नवाचार कार्यक्रमों की संभावना और भी प्रबल कर दी है. श्रीजिता हाजरा (डीएवी मॉडल स्कूल, धनबाद) ने पक्षियों के समक्ष आने वाली समस्याओं पर प्रस्तुति दी. प्रियंका कुमारी (सरस्वती विद्या निकेतन, धनबाद) ने प्लास्टिक के पुनः उपयोग के माध्यम से स्वच्छ भविष्य की कल्पना की. निर्णायकों में बागेश बिहारी, नीलेश कुमार, चंदन राज, असीम कुमार महतो, रूपम पाल, अमित कुमार शामिल थे. कार्यक्रम के समन्वयक पल्लब दास ने कहा कि छात्रों के विचारों में भविष्य के स्टार्टअप की संभावना झलकती है. आइआइसी समन्वयक अरुणाभ दत्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास जगाने और उन्हें समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है