.. धैर्य के साथ अरकान की अदायगी और इबादत करें : समन्वयक

चितरपुर के गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल में गुरुवार को हज कमेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

By VIKASH NATH | April 17, 2025 6:50 PM

फोटो फाइल : 17 चितरपुर सी – हज में जाने वाले यात्रियों को संबोधित करते प्रशिक्षक :- हज यात्रा में जाने वाले 21 लोगों को दी गयी कई महत्वपूर्ण टिप्स चितरपुर. चितरपुर के गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल में गुरुवार को हज कमेटी द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से हज कमेटी के समन्वयक हाजी वजीह उल्लाह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हज यात्रा एक कठिन इबादत है. सभी हज यात्रियों को इससे गुजरना और हर क्षण कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि धैर्य के साथ मन लगा कर नियमों का पालन करें और अरकान की अदायगी एवं इबादत करें. तत्पश्चात रांची से आये प्रशिक्षक मो सरफराज अहमद ने हज में जाने वाले यात्रियों को यहां से वहां तक की हर जरूरी जानकारी, यात्रा के दौरान किन – किन चीजों की जरूरत पड़ेगी सहित कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने हज यात्रा के दौरान आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए कई आवश्यक टिप्स दिये. इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत चितरपुर जामा मस्जिद के इमाम मौलाना मुफ्ती सलाहुद्दीन जफर मजाहिरी ने तिलावते कुरान के साथ किया. इस दौरान मो इमरान अंसारी, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, शकील अख्तर, हामीद हुसैन, अमान उल्लाह, सोहराब मलिक, इरफान उल्लाह, इशरत जहां, निखत इकबाल, फहद नवाज, नूर मोहम्मद, परवीन सब्बा, अजमेरी खातून सहित हज में जाने वाले 21 यात्रियों को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर मो अहमद खान, मजहरुल हसन, शमशेर आलम सहित कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है