सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन समय पर दें : उपायुक्त

सामाजिक सुरक्षा के तहत मिलने वाली पेंशन समय पर दें : उपायुक्त

By SAROJ TIWARY | December 2, 2025 10:01 PM

:::जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक रामगढ़. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बैठक मंगलवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. बैठक में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शंकर प्रसाद ने जिले में केंद्र व राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाओं के तहत लाभुकों को दिये जा रहे लाभ की जानकारी दी. सहायक निदेशक ने बताया कि केंद्र प्रायोजित पेंशन योजनाओं में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के तहत 25620 लाभुकों को सितंबर 2025 तक पेंशन का भुगतान किया जा चुका है. राज्य प्रायोजित पेंशन योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य एचआइवी एड्स पीड़ित व्यक्तियों के लिए पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना व मुख्यमंत्री ट्रांसजेंडर पेंशन योजना के अंतर्गत 97227 लाभुकों को नवंबर 2025 तक पेंशन उपलब्ध करा दी गयी है. इसके अलावा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 126718 लाभुकों को अक्तूबर 2025 तक की राशि दी गयी है. उपायुक्त ने सभी पेंशनधारकों को समय पर सम्मान राशि व पेंशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा शाखा के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है