पॉश मशीन मिलने से डीलरों को राशन वितरण में होगी सुविधा : विधायक
पॉश मशीन मिलने से डीलरों को राशन वितरण में होगी सुविधा : विधायक
::: गोला प्रखंड कार्यालय में ई-पॉश मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रखंड के 99 पीडीएस संचालकों व डीलरों को 4जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करायी गयी है गोला. गोला प्रखंड कार्यालय में शनिवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 4जी ई-पॉश मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि झारखंड सरकार आम कार्डधारियों के हित में लगातार बेहतर कदम उठा रही है. इसी क्रम में डीलरों के बीच 4जी ई-पॉश मशीन का वितरण किया जा रहा है. इससे राशन वितरण व्यवस्था व अधिक मजबूत होगी. विधायक ने बताया कि नयी मशीनों के उपयोग से डीलरों को इंटरनेट स्पीड की समस्या से निजात मिलेगी. पहले उपयोग में लायी जा रही 2जी मशीनों की धीमी नेटवर्क गति के कारण सुदूरवर्ती क्षेत्रों के लाभुकों को परेशानी होती थी. अब 4जी मशीन से एक दिन में अधिक संख्या में कार्डधारियों का राशन निर्बाध रूप से वितरित होगा. उन्होंने सभी डीलरों को नियमित रूप से लाभुकों को समय पर और पारदर्शी तरीके से राशन उपलब्ध कराने को कहा. एमओ अरविंद कुमार ने कहा कि पूरे प्रखंड के 99 पीडीएस संचालकों व डीलरों को 4जी ई-पॉश मशीन उपलब्ध करायी गयी है. नयी मशीन वाई-फाई से भी कनेक्ट होगी. इससे दूरस्थ इलाकों में नेटवर्क की समस्या काफी हद तक समाप्त होगी. मशीन संचालन को लेकर सभी डीलरों को प्रशिक्षण भी दिया गया है. प्रशिक्षण कार्य गोपाल प्रजापति व उनकी टीम ने संपन्न कराया. मौके पर सरस्वती कुमारी, बुलटी देवी, अमित महतो, गुलाम सरवर, रामेश्वर महतो, सुनील कुशवाहा, अमरलाल महतो, विजय महतो, अयोध्या प्रसाद, विनोद रविदास, दुर्योधन महतो, दिगंबर महतो, महानंद महतो, देवधारी प्रसाद, रमाशंकर महथा, कलावती देवी, अफरोज बानो, यशोदा देवी, प्रभा देवी, पूनम देवी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
