पतरातू के लिए ग्रिड कनेक्टिविटी का शिलान्यास

पतरातू के लिए ग्रिड कनेक्टिविटी का शिलान्यास

By SAROJ TIWARY | August 17, 2025 12:01 AM

पतरातू. कटिया ग्रिड से न्यू पीएसएस पतरातू के लिए ग्रिड कनेक्टिविटी कार्य का शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक विद्युत अभियंता नवलेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता रोहिताश कुमार, कुणाल कुमार, सूरज महतो, नकुल विश्वकर्मा, संतोष स्वर्णकार, रामजी स्वर्णकार, अजीत ठाकुर और राजेश सिंह मौजूद थे. ग्रिड कनेक्टिविटी कार्य शुरू होने से क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी. अधिकारियों ने बताया कि इस कनेक्टिविटी से पतरातू क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की विश्वसनीयता व गुणवत्ता में सुधार होगा. मौके पर अधिकारियों समेत कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा कर बिजली आपूर्ति व्यवस्था और मजबूत की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है