::पतरातू : छठ महापर्व की आस्था में डूबे लोग, घाटों पर दिखी रौनक
::पतरातू : छठ महापर्व की आस्था में डूबे लोग, घाटों पर दिखी रौनक
पतरातू. लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण पर है. पर्व को लेकर क्षेत्र में श्रद्धा व उल्लास है. बाजार में पूजन सामग्री, सूप-दउरा, नारियल, केला, गन्ना व मिट्टी के दीयों की खरीदारी को लेकर रौनक बढ़ गयी है. महिलाएं व्रत की सामग्रियों की खरीद में व्यस्त हैं. क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों समेत छठ घाटों पर तैयारियां अंतिम चरण पर हैं. पतरातू डैम लेक रिसोर्ट परिसर में सामाजिक संस्था राष्ट्र संचेतना द्वारा घाट की सफाई, तोरण द्वार निर्माण और पंडाल तैयार किया जा रहा है. सूर्य भगवान की प्रतिमा की स्थापना व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी चल रही है. कटुआ कोचा घाट पर पीटीपीएस यूथ वेलफेयर सोसाइटी, उच्चरिंगा स्थित छठ घाट पर पतरातू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सफाई अभियान व सजावट का कार्य किया जा रहा है. मां पंचवहिनी मंदिर परिसर, जयनगर स्थित नलकारी नदी घाट, रेलवे स्टीम कॉलोनी, डीजल कॉलोनी दामोदर नदी घाट, साकुल, बरतुआ और पालू तालाब में सुरक्षा, रोशनी और बैरिकेडिंग की विशेष व्यवस्था की जा रही है. पीटीपीएस शाह कॉलोनी से लेकर डैम तक राष्ट्र संचेतना द्वारा तोरण द्वार बनाये गये हैं. सड़कों समेत छठ घाट तक विद्युत सज्जा की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
