पत्रकारों के सम्मान से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूत होता है : डीटीएम

पत्रकारों के सम्मान से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मजबूत होता है : डीटीएम

By SAROJ TIWARY | August 24, 2025 11:15 PM

रामगढ़. रेलवे रिक्रिएशन क्लब, बरकाकाना में रविवार को पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता इस्ट सेंट्रल रेलवे इंप्लाइ यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने की. कार्यक्रम का आयोजन बुद्धिजीवी मंच के तत्वावधान में किया गया था. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीटीएम बरकाकाना राजहंस सिंह व सीइटीआइ के प्राचार्य राकेश प्रसाद थे. कार्यक्रम के दौरान बरकाकाना क्षेत्र के पत्रकारों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीटीएम राजहंस सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं. उन्हें सम्मानित करना लोकतंत्र के स्तंभ को मजबूत करना है. प्राचार्य राकेश प्रसाद ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी घर बैठे आपको हो रहे घटनाक्रम से अवगत कराने का कर्तव्य पत्रकार निभाते हैं. कार्यक्रम का संचालन मंच के सचिव डॉ शाहनवाज खान ने किया. मौके पर अवधेश गुप्ता, प्रदीप करमाली, प्रदीप चक्रवर्ती, नेपाल विश्वकर्मा, सोनी महतो, किरण पटेल, नैना मसीह, सरिता देवी, सुनीता देवी जयंती देवी, देवकी बेदिया, शिवशंकर बेदिया, गिरी शंकर महतो, गुड्डू कुमार, नरेश प्रजापति, दिनेश करमाली, मदन दांगी, गोकुल महतो, सुरेश शर्मा, जलील अंसारी, विक्की खान, राजा खान, जितेंद्र दास, बंटी सिंह, जिम्मी सिंह, मदन राम, सुमित उरांव, विनेश दांगी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है