सरदार पटेल की जयंती मनाने पर विचार-विमर्श

सरदार पटेल की जयंती मनाने पर विचार-विमर्श

By SAROJ TIWARY | October 26, 2025 9:13 PM

रामगढ़. पटेल छात्रावास कांकेबार के सभागार में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. बैठक में पटेल जयंती मनाने पर चर्चा हुई. समारोह का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो करेंगे. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी होंगे. विशिष्ट व सम्मानित अतिथियों के साथ-साथ जमीन दाताओं का स्वागत समारोह भी आयोजित किया जायेगा. हेमली कुमारी व उनकी टीम के साथ-साथ संत फ्रांसिस स्कूल व डिवाइन ओंकार स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बैठक में छात्रावास के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव शीतल प्रसाद, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता टिकेंद्र कुमार महतो, निगरानी समिति के सदस्य धनेश्वर महतो, कार्यकारिणी सदस्य ईश्वरनाथ महतो, भुनेश्वर महतो, मनोज मंडल, धनेश्वर चौधरी, देवधारी महतो, लालचंद महतो, तेजपाल महतो, मुकेश कुमार महतो, झलकदेव महतो, मनोज महतो, बैजनाथ महतो, शिव नारायण महतो, ललन कुमार, जेठू महतो व महेंद्र कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है