::::सीसीएल की जीएम ने परियोजनाओं का किया निरीक्षण
::::सीसीएल की जीएम ने परियोजनाओं का किया निरीक्षण
::::जोनरागोड़ा से केदला नगर तक जर्जर सड़क की मरम्मत करायें केदला. सीसीएल रांची की पर्सनल जीएम रेखा सिंह ने शनिवार को केदला उत्खनन परियोजना व केदला भूगर्भ परियोजना के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट व जर्जर सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान केदला नगर में पानी की समस्या को देखते हुए वाटर प्लांट में नया मोटर लगाने का निर्देश दिया. जोनरागोड़ा से लेकर केदला नगर तक जर्जर सड़क की मरम्मत कराने को कहा. केयूजीपी में भी जर्जर सड़क, जर्जर क्वार्टर व पानी की समस्याओं को लेकर निरीक्षण किया. जल्द ही इसका हल निकालने का निर्देश दिया. गौरतलब हो कि केदला मध्य पंचायत व केदला दक्षिण पंचायत में जर्जर सड़क से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. पानी की भी समस्या थी. प्रभात खबर ने इन समस्याओं को लेकर प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. इसके बाद हेडक्वार्टर की टीम ने मामले की जांच की. सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. मौके पर खुशीलाल महतो, मदन महतो, राजू महतो, बसंत कुमार, बलभद्र दास, पप्पू कुमार, सुनील मिश्रा, रितेश कुमार सिंह व आरके सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
