..वार्षिक व मासिक शुल्क में वृद्धि पर अभिभावकों ने किया हंगामा

टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल चैनपुर प्रबंधन के द्वारा वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क में वृद्धि किये जाने से अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया.

By VIKASH NATH | April 2, 2025 9:58 PM

ओपी प्रभारी प्रबंधन व अभिभावकों के बीच करायी वार्ता

फोटो फाइल संख्या 2 कुजू ए: हंगामा करते अभिभावक, 2 कुजू बी: वार्ता में शामिल ओपी प्रभारी, विद्यालय प्रबंधन व अभिभावक

चैनपुर: टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल चैनपुर प्रबंधन के द्वारा वार्षिक शुल्क एवं मासिक शुल्क में वृद्धि किये जाने से अभिभावकों ने बुधवार को विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया. अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा 2025-26 के लिए निर्धारित वार्षिक एवं मासिक शुल्क में 27 से 28 प्रतिशत की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है, जो हम सभी अभिभावकों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अगर विद्यालय प्रबंधन इस तरह से शुल्क में वृद्धि करेंगे तो हम लोगों के बच्चों के शिक्षा पर इसका असर पड़ेगा. अभिभावकों ने कहा कि विद्यालय में ज्यादा तरह मध्यम वर्ग के बच्चे पढ़ते है. अभिभावकों ने विद्यालय प्रबंधन से अपने निर्णय को वापस लेने की मांग की. मामले को लेकर अभिभावक टाटा कंपनी के साइडिंग के सिक्युरिटी कंट्रोल रूम पहुंचे. जहां उन्होंने कंपनी हेड लॉजिस्टिक चैनुपर मधेश कुमार से वार्ता की, लेकिन वहां पर अभिभावकों की बात नहीं बनी. बाद में दोबारा अभिभावक विद्यालय परिसर पहुंचकर हंगामा किया. जिसकी सूचना पाकर वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार विद्यालय पहुंचे. साथ ही अभिभावकों को शांत कराते हुए कंपनी हेड लॉजिस्टिक चैनुपर मधेश कुमार, हेड सिक्युरिटी अखिलेश सिंह, सिक्युरिटी मैनेजर सन्नी साहू, प्रधानाध्यापक तारकेश्वर कुमार के साथ अभिभावकों की वार्ता करायी. जहां पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि शुल्क वृद्धि का निर्णय एलएमसी कमेटी के द्वारा लिया गया है. इस पर अभिभावकों ने कहा कि जो निर्णय लिया गया उस पर पुन: विचार कर कम किया जाये. वहीं प्रधानाध्यापक ने कहा कि अभिभावको की मांग को एलएमसी कमेटी के पास रखी जायेगी. साथ ही कहा कि कमेटी निर्णय आने के बाद अभिभावकों के साथ बैठक होगी. बाद में प्रधानाध्यापक ने अभिभावकों से पुराना वार्षिक शुल्क जमा करने की बात कही. इसके बाद अभिभावक शांत हुए. मौके पर राजेश कुमार उर्फ वीरा, श्रवण सुंडी, रिंकु प्रसाद, सहेंद्र राम, लोकेश रंजन, राजेश महतो, आदित्य प्रसाद, अजय कुमार, पप्पू साव, आशीष प्रसाद, अमित कुमार, मनोज महतो, दिनेश महतो, सुनील प्रसाद, संजीव कुमार, सुकेश कुमार, अब्दुल रब अंसारी, राजेंद्र कुमार, नुतन शाहा, अनुजा देवी, देवंती देवी, संगीता देवी, कैलाश प्रसाद, अभिषेक कुमार, अजय साहू, चंचल कुमारी, रीमा रोज, रंजीत प्रसाद, पुनम देवी, सुरूपति देवी, प्रियंका देवी, खुशबू राणा आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है