सर्वोदय निकेतन में ऑनलाइन सफल परीक्षा संपन्न

सर्वोदय निकेतन में ऑनलाइन सफल परीक्षा संपन्न

By SAROJ TIWARY | December 2, 2025 10:16 PM

कुजू. सीबीएसइ द्वारा आयोजित ऑनलाइन सफल परीक्षा सर्वोदय निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कुजू में संपन्न हो गयी. परीक्षा में कक्षा नौ के 102 और कक्षा छह के 33 छात्रों ने भाग लिया. उक्त परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों की भाषा, गणित और विज्ञान विषयों में उनके बुनियादी ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन करना है. यह परीक्षा छात्रों को उनकी शैक्षिक प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सुधार के लिए आवश्यक क्षेत्रों की पहचान करने में मदद करती है. विद्यालय प्रबंधन ने इस परीक्षा की सफलता के लिए विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर में विशेष बदलाव किया है. इससे भविष्य में ऑनलाइन परीक्षा के आयोजन में और भी आसानी होगी. विद्यालय के निदेशक नरसिंह कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हमने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए इस परीक्षा का सफल आयोजन किया. यह हमारे छात्रों के लिए एक नया अवसर है. विद्यालय के प्राचार्य सूर्यनाथ यादव ने बताया कि सीबीएसइ के साथ मिल कर ऑनलाइन सफल परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है. इस सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन ने छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है