आश्रित को नौकरी दिलाने को लेकर 31 घंटे से प्रदर्शन जारी
आश्रित को नौकरी दिलाने को लेकर 31 घंटे से प्रदर्शन जारी
एसआरयू इफिको कर्मी की ट्रेन से कट कर हो गयी थी मौत. रामगढ़. एसआरयू इफिको कर्मी फूलसराय निवासी बालदेव बेदिया के आश्रित को नौकरी देने की मांग को लेकर 31 घंटे से प्रदर्शन किया जा रहा है. मृतक के आश्रित व ग्रामीण शव को लेकर एसआरयू गेट पर रख कर प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के साथ एसआरयू इफिको महाप्रबंधक कार्यालय में दिन में कई दौर की वार्ता हुई. वार्ता में मांडू विधायक तिवारी महतो सहित कई राजनीतिक संगठन के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. हालांकि, इसमें कोई निर्णय नहीं हुआ. सोमवार को दोपहर में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने महाप्रबंधक कार्यालय में हंगामा किया. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए महाप्रबंधक कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी वहां से हट गये. बाद में मामले की सूचना जिला पुलिस-प्रशासन को दी गयी. एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे. इस दौरान एसडीओ, एसआरयू इफिको प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गयी. समाचार लिखे जाने तक त्रिपक्षीय वार्ता चल रही थी. गौरतलब हो कि एसआरयू इफिको कर्मी फूलसराय निवासी बालदेव बेदिया की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी थी. इसके बाद लोगों ने इफिको के गेट के समक्ष शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
