खदान निजीकरण के विरोध में पर्ची का वितरण

खदान निजीकरण के विरोध में पर्ची का वितरण

By SAROJ TIWARY | August 12, 2025 11:01 PM

कुजू. सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ ने तोपा कोलियरी व नया मोड़ के दुकानदारों एवं आम जनता के बीच कोयला खदानों के निजीकरण के विरोध में मंगलवार को पर्ची का वितरण किया. इसमें संघ ने बताया कि कोल इंडिया प्रबंधन एवं भारत सरकार ने खदानों का निजीकरण, नियमित कामगार रखने के अलावा भविष्य में खदानों पर होने वाले दुष्प्रभाव से आम जनता एवं व्यापारियों पर पड़ने वाले दुष्परिणाम की जानकारी दी. क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू ने कहा कि सरकार कोयला खदानों का निजीकरण करने की तैयारी कर रही है. आने वाले समय में कामगारों की संख्या में कटौती भी की जायेगी. इससे कोलियरी क्षेत्र के व्यवसायियों पर इसका असर पड़ेगा. इस अवसर पर सीसीएल सीकेएस अध्यक्ष निर्गुण महतो, क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू, अनूप लाल चौधरी, मनोज सिंह, प्रदीप कुमार राम, अशोक सिंह, मोहन महतो, ईश्वर दयाल महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है