अरगड्डा जीएम यूनिट कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार, परेशान हैं मजदूर

अरगड्डा जीएम यूनिट कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार, परेशान हैं मजदूर

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:38 PM

गिद्दी. अरगड्डा जीएम यूनिट कॉलोनी में पिछले दो-तीन माह से पेयजल के लिए हाहाकार है. कॉलोनी के मजदूर व अधिकारियों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है. उन्हें पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. कॉलोनी के लोगों को दिनभर सिर्फ पानी की चिंता रहती है. पानी के कारण महाशिवरात्रि पर्व भी फीका रहा. प्रबंधन का कहना है कि सिरका बुधबाजार के लोगों ने अवैध ढंग से पाइप का कनेक्शन और मोटर पंप लगा लिया है. इसके कारण यहां पर पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. सूचारूपूर्वक पेयजल आपूर्ति बहाल करने के लिए प्रबंधन को जो कदम उठाना चाहिए, वह नहीं उठा रहा है. इससे मजदूरों में नाराजगी है. सिरका-अरगड्डा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से जीएम यूनिट कॉलोनी स्थित भूमिगत टंकी व ओवरहेड टंकी में पेयजल का भंडारण किया जाता है. इसके बाद यहां से कॉलोनी के क्वार्टरों में जलापूर्ति की जाती है. यहां पर रोजाना डेढ़-दो लाख लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन इन दिनों मुश्किल से 10-15 हजार लीटर पेयजल किसी तरह कॉलोनी के क्वार्टरों में आपूर्ति हो पा रही है. कभी-कभी मजदूरों को यह पानी भी नहीं मिलता है. यहां पर चार डीप बोरिंग हैं. इसमें से तीन खराब हैं. एक डीप बोरिंग किसी तरह चल रही है. यह भी खराब होने की स्थिति में है. इसके बाद कॉलोनी में पानी की समस्या और भी गहरायेगी. मजदूरों का कहना है कि प्रबंधन के उदासीन रवैया के कारण यहां पर पानी की समस्या है. पानी के कारण लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. मजदूरों का नहाना भी मुश्किल हो गया है. मजदूर दूर दराज से पानी लाते हैं. पानी को लेकर मजदूरों में नाराजगी है. जीएम से की जायेगी बात : मजदूर नेता बिजेंद्र प्रसाद ने कहा कि यहां पर पानी की समस्या है. प्रबंधन को इसकी जानकारी है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. इस संबंध में अरगड्डा जीएम से जल्द बातचीत की जायेगी. बात नहीं बनेगी, तो आंदोलन किया जायेगा. सिविल विभाग के अधिकारी अंशु अग्रवाल ने कहा कि सिरका बुधबाजार के लोगों के कारण यहां पर पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पानी की समस्या दूर करने के लिए रास्ता निकाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है