सरकारी योजनाओं से जुड़ रहे पंचायत के ग्रामीण : मुखिया

सरकारी योजनाओं से जुड़ रहे पंचायत के ग्रामीण : मुखिया

By SAROJ TIWARY | November 29, 2025 11:06 PM

उरीमारी. उरीमारी पंचायत में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन प्रमुख फुलवा देवी, बड़कागांव सीओ मनोज कुमार, मुखिया कमला देवी, पसंस गीता देवी ने किया. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, पेंशन, मनरेगा, कृषि, सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कार्य किये गये. अबुआ आवास के 82, मंईयां योजना के 220, जन्म प्रमाण पत्र के एक, पेंशन के 13, आवासीय प्रणाम पत्र के 36, आय प्रमाण पत्र के 36, जाति प्रमाण पत्र के 36, जॉब कार्ड के पांच आवेदन जमा लिये गये. मुखिया कमला देवी ने कहा कि इस आयोजन का मकसद लोगों को कार्यालयों का बेवजह चक्कर लगाने से बचाने व उनके कार्यों को समय पर पूरा करना है. मौके पर पंचायत सेवक जगन्नाथ सिंह यादव, कार्तिक उरांव, अर्चना टोप्पो, सरोज कश्यप, गोपी महतो, रेणु देवी, संगीता देवी सरिता देवी, कलावती देवी, हेमंती कुमारी, आशा कुमारी, बबीता कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है