गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर नेमरा से रांची तक पदयात्रा

गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग को लेकर नेमरा से रांची तक पदयात्रा

By SAROJ TIWARY | September 6, 2025 10:53 PM

::::राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की जायेगी गोला. शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग को लेकर शुक्रवार को गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा से राजधानी रांची तक पदयात्रा की शुरुआत हुई. शुक्रवार को गोला में रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह गोला से यात्रा शुरू हुई. लोग सिकिदिरी से होते हुए ओरमांझी पहुंचेंगे. यहां रात्रि विश्राम करने के बाद सात सितंबर की सुबह पुनः रांची के लिए रवाना होंगे. आयोजकों ने बताया कि पदयात्रा में शामिल लोग रांची पहुंच कर राज्यपाल को ज्ञापन देंगे. पदयात्रा की शुरुआत गुरुजी के पैतृक आवास के समीप की मिट्टी को कलश में भर कर की गयी. इस कलश को पदयात्रा के साथ रांची तक ले जाया जायेगा. इसे राज्यपाल को सौंपा जायेगा. राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेज कर गुरुजी को भारत रत्न देने की मांग की जायेगी. पदयात्रा में शामिल लोगों का कहना है कि दिवंगत शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि समाज सुधारक और आंदोलनकारी थे. उन्होंने आदिवासी समाज को नशामुक्ति, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक करने का काम किया. ऐसे में गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित करना चाहिए. रेखा सोरेन ने किया शुभारंभ : पदयात्रा का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन (गुरुजी की भतीजी) ने राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं को कलश सौंप कर किया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की स्मृतियों को संरक्षित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाना हर झारखंडवासी का कर्तव्य है. पदयात्रा में केंद्रीय कोषाध्यक्ष सावन लिंडा, उमेश साहू, नितेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, रोहित यादव, सोनू गुप्ता, आर्यन मेहता, बबलू करमाली, दिलीप यादव, अमित वर्मा, रौनक सिंह मौजूद हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है