प्रदर्शनी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बना ओवरऑल चैंपियन

प्रदर्शनी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बना ओवरऑल चैंपियन

By SAROJ TIWARY | December 2, 2025 10:00 PM

पतरातू. एसएस प्लस टू हाई स्कूल पतरातू में बुधवार को पीवीयूएनएल ने इंटर स्कूल साइंस फेयर एवं एग्जिबिशन का आयोजन किया. इसमें छात्रों ने भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता व पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किया. पीवीयूएनएल के सीइओ अशोक कुमार सेहगल ने बच्चों के रचनात्मक मॉडल व वैज्ञानिक समझ की सराहना करते हुए कहा कि पीवीयूएनएल हमेशा ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को मंच उपलब्ध कराने का प्रयास करता है. प्रदर्शनी के पश्चात जियाउर रहमान, अनुपम मुखर्जी, नलिनी रंजन, एडीपीओ रामगढ़ ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. प्रदर्शनी में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल ने शानदार प्रदर्शन किया. स्कूल को ओवरऑल चैंपियन का खिताब मिला. विद्यार्थियों ने भौतिकी व प्राकृतिक विज्ञान श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. स्कूल के राहुल कुमार, देवराज चतुर्वेदी व अभिजीत कुमार ने भौतिकी मॉडल में प्रथम पुरस्कार पाया. आर्यन कुमार, वार्तिक कुमार व शुभम कुमार डे की टीम ने प्राकृतिक विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया. ओवरऑल चैंपियन बनने पर स्कूल को 10 हजार रुपये का इनाम मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है