बोलेरो व बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

कुजू ओपी क्षेत्र के कंजगी स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया

By VIKASH NATH | August 11, 2025 8:23 PM

फोटो फाइल संख्या 11 कुजू सी: दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के कंजगी स्थित मुख्य सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया. घटना रविवार की देर शाम सात बजे की है. बताया जाता है कि कंजगी खैरा टोला स्थित अपने मामा अजय बेदिया के यहां रहकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय कंजगी में पढ़ाई कर रहे दोहाकातू करमाजारा रामगढ़ निवासी 15 वर्षीय भीम कुमार बेदिया अपने पड़ोसी 21 वर्षीय सुमित बेदिया के साथ बाइक (जेएच 02 सी 0459) से कहीं जा रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रही बोलेरो वाहन संख्या (जेएच 02 एकियू 1019) ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे बाइक चला रहे सुमित बेदिया घायल हो गया. जबकि बाइक पर सवार भीम कुमार बेदिया की मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने बोलेरो वाहन चालक पतरिया टोला चुंबा निवासी धीरज प्रजापति को पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. बाद में चालक मौका देखकर फरार हो गया. वहीं पुलिस भीम कुमार बेदिया के शव को पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को पुलिस अपने कब्जे में कर मामा अजय बेदिया द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है