रामगढ़ में पारिवारिक विवाद में वृद्ध महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोला स्थित आदिवासी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप रहने वाली एक वृद्ध महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान मोनिका कंडीर (78 वर्ष) पति राधेश्याम शर्मा के रूप में किया गया.

By Panchayatnama | April 27, 2020 3:52 PM

गोला (रामगढ़) : गोला स्थित आदिवासी आवासीय बालिका विद्यालय के समीप रहने वाली एक वृद्ध महिला ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान मोनिका कंडीर (78 वर्ष) पति राधेश्याम शर्मा के रूप में किया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना का कारण पारिवारिक विवाद बताया.

Also Read: हिंदपीढ़ी से भागकर चितरपुर आये दो पर मामला दर्ज, होगी कड़ी कार्रवाई

मृतक महिला के पुत्र दिग्विजय कुमार ने थाना में लिखित आवदेन देकर कहा है कि 26 अप्रैल को उसकी मां मोनिका कंडीर ने उसे बेसन लाने के लिए बोली थी. इसपर मैंने पैसा नहीं होने की बात कहते हुए बाद में लाने की बात कहा. इसी बात को लेकर दोनों मां-बेटा में कहासुनी हो गयी थी. इससे गुस्सा में आकर उसकी मां ने रविवार के दोपहर में अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर ली थी. आवाज लगाने के बाद भी नहीं खोलने पर दरवाजा को तोड़ दिया गया था. साथ ही कहासुनी के लिए वह मां से माफी भी मांगा था. दिग्विजय ने बताया कि उसके बाद सब कुछ सामान्य हो गया था. देर रात मां अपने कमरे में सोने के लिए चल गयी. मैं भी सो गया.

Also Read: लॉकडाउन के दौरान ऐसे चलेगी क्लास , दिल्ली, बैंगलुरु सहित कई जगहों के शिक्षक लेंगे क्लास

सोमवार की अहले सुबह मेरी बेटी जब मेरी मां को उठाने के लिए पहुंचीं, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आया. तब उसने दरवाजा को जोर से धकेला, तो दरवाजा खुल गया. अंदर जाने पर मां को पंखे के सहारे फांसी लटका देखा. तुरंत आवाज लगायी. पड़ोसियों की मदद से उसे नीचे उतारा गया. बताया जाता है कि मोनिका कंडीर एवं उसके पति राधेश्याम शर्मा स्वास्थ्य कर्मी थे. दोनों 10 साल पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके थे.

मोनिका कंडीर राधेश्याम शर्मा की दूसरी पत्नी थी. राधेश्याम शर्मा वर्तमान में फुलवारीशरीफ (बिहार) में अपनी पहली पत्नी के साथ रह रहे हैं. जबकि मोनिका कंडीर अपनी बेटी, बहू व पोती के साथ गोला में रह रही थी. पड़ोसियों के अनुसार, घर में कभी-कभार दोनों पति-पत्नी के साथ वृद्ध महिला का कहासुनी होते रहता था. महिला को पेंशन भी मिलता था, जिससे घर चलता था.

Next Article

Exit mobile version