झारखंड : इंडियन आइडल में सफल नहीं हुए, तो पेंटिंग से रामगढ़ के दिवस नायक ने बनायी देश-विदेश में पहचान

रामगढ़ के दिवस नायक इंडियन आइडल में सफल नहीं हुए, तो पेंटिंग से देश-विदेश में अपनी पहचान बनायी. दिवस के बनाये पेंटिंग अमेरिका और लंदन में बिक रही है. इंस्टाग्राम पर ‘दिवस आर्ट’ के नाम से देखी जा सकती है इनकी बनायी गयी पेंटिंग.

By Prabhat Khabar | May 18, 2023 6:09 AM

रजरप्पा (रामगढ़), सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार : हालात चाहे जैसे भी हों, कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से कठिन से कठिन लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. दिवस नायक ऐसे ही जुझारू लोगों में शामिल हैं. वर्ष 2019 में इंडियन आइडल सीजन-11 से पूरे देश में सुर्खियों बटोरनेवाले दिवस नायक टॉप 30 में पहुंचे थे. हालांकि, वे अगले राउंड में नहीं जा सके. गायन के क्षेत्र में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने अपनी जिंदगी की राह मोड़ ली. उन्होंने अपने चित्रकारी के हुनर को तराशना शुरू किया. आज उनकी बनायी पेंटिंग न सिर्फ भारत में, बल्कि अमेरिका और लंदन तक में बिक रही है.

दिवस आर्ट के नाम अपनी कला का करते प्रदर्शन

रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड के बयांग में रहनेवाले दिवस नायक ने गरीबी और लाचारी में दिन गुजारे हैं. पैसे के अभाव में पढ़ाई पूरी नहीं कर पाये, तो मुंबई चले गये. लंबे समय तक तंगहाली में दिन गुजारा, लेकिन संघर्ष जारी रखा. दिवस नायक इंटरनेशनल आर्टिस्ट बनना चाहते हैं. वे ‘दिवस आर्ट’ के नाम से चेन्नई, शिमला, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं. वे ‘दिवस आर्ट’ को ब्रांड बनाना चाहते हैं. वे अब तक 10,000 से अधिक पेंटिंग बना चुके हैं. उनकी बनायी गौतम बुद्ध की पेंटिंग अमेरिका में लगभग 1200 डॉलर में बिकी है, जो अब तक की सबसे महंगी पेंटिंग है. अमेरिका में ही जेसू की पेंटिंग 600 डॉलर, भगवान कृष्णा की पेंटिंग 450 डॉलर में बिकी. दिवस के कार्यों को आज इंस्टाग्राम पर ‘दिवस आर्ट’ के नाम से भी देखा जा सकता है.

जुहू बीच पर चलाते हैं लाइव स्केच प्रोग्राम

दिवस नायक मुंबई के जुहू बीच में लाइव स्केच प्रोग्राम चलाते हैं. वे 15 मिनट में लोगों की हु-ब-हू स्केच बना कर दे देते हैं. यहां उनसे अपनी पेंटिंग बनवाने के लिए लोगों की लाइन लगी रहती है. दिवस ने बताया कि वह झारखंड के छोटे से गांव से हैं. वे यहां तीन माह तक लाइव स्केच प्रोग्राम चलायेंगे. इस कार्यक्रम से जो राशि मिलेगी, उसे राज्य के ही गरीबों बेहतरी के लिए खर्च करेंगे.

Also Read: झारखंड : पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहा चौमुखी विकास, बोले तोरपा विधायक कोचे मुंडा

बृहन्मुंबई महानगरपालिका के लिए करते हैं पेंटिंग

बताया जाता है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका भी दिवस से कई खास जगहों पर पेंटिंग कराती है. खासकर ब्रिज, मॉल, दीवार सहित कई जगहों पर स्पोर्ट्स से संबंधित, कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम से संबंधित कलाकृति बनवायी जाती है. दिवस नायक सोनी टीवी के कॉमेडी शो इंडियाज लॉफ्टर चैंपियन के विजेता रजत सूद, मैथिली और भोजपुरी गायिका मैथिली ठाकुर, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री, स्वामी डॉ उमाकांतनंद सरस्वती, इंडियन आइडियल के विजेता सलमान अली के अलावा आरबीआइ के कई बड़े अधिकारी सहित पटना हाई कोर्ट के कई अधिवक्ताओं की पेंटिंग बना कर उन्हें दी है.

राज्य में मिला था दूसरा स्थान

दिवस की प्राथमिक शिक्षा राजकीय मध्य विद्यालय, तोपा पिंडरा से हुई है. उन्होंने बताया कि जब आठवीं क्लास में थे, तो रांची में राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता हुई थी. इसमें लगभग पांच हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए थे. इस प्रतियोगिता में हमें दूसरा स्थान मिला था. प्रमाण पत्र के साथ 25 हजार की राशि दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version