सीपीएम नेता उत्तेश्वर महतो का निधन, पार्टी ने जताया शोक

सीपीएम नेता उत्तेश्वर महतो का निधन, पार्टी ने जताया शोक

By SAROJ TIWARY | October 24, 2025 10:29 PM

मगनपुर. गोला प्रखंड क्षेत्र के डुंडीगाछी निवासी और सीपीएम गोला लोकल कमेटी के सदस्य उत्तेश्वर महतो (62 वर्ष) का निधन उनके आवास में हो गया. वह बीमार थे. वह अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र, एक पुत्री एवं भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. चार भाइयों में सबसे छोटे उत्तेश्वर महतो, सीपीएम रामगढ़ जिला कमेटी के सदस्य लोविंद महतो के छोटे चाचा थे. उत्तेश्वर महतो वर्ष 1995 में स्व ब्रजलाल महतो एवं धनेश्वर महतो के संपर्क में आने के बाद पार्टी से जुड़े थे. वह सरल, मिलनसार, अनुशासित और पार्टी के प्रति समर्पित कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते थे. उनके निधन से गोला क्षेत्र में पार्टी और किसान सभा को काफी क्षति हुई है. सीपीएम रामगढ़ जिला कमेटी ने निधन पर तीन दिन तक पार्टी का झंडा झुकाने का निर्णय लिया है. इस दौरान जिला कमेटी सदस्य धनेश्वर महतो और लोविंद महतो ने पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. गोला लोकल कमेटी के सदस्य गोवर्धन महतो, अनुज महतो, बालेश्वर महतो ने शोक व्यक्त किया. शव यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण, सगे-संबंधी और पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है