युवाओं में नशाखोरी का बढ़ता चलन चिंता का विषय : डॉ अमरजीत
युवाओं में नशाखोरी का बढ़ता चलन चिंता का विषय : डॉ अमरजीत
नशा मुक्ति अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन बरकाकाना. पीवीटीजी हेल्थ केयर सेंटर और युवा भारत मिशन के तत्वावधान में रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में मुख्य वक्ता चिकित्सक डॉ अमरजीत कुमार, हेल्थ सेंटर निदेशक डॉ मनोज कुमार अगरिया व जेएसओयू के फैकल्टी डीसी मिश्रा उपस्थित थे. डॉ अमरजीत कुमार ने कहा कि युवाओं में नशाखोरी के प्रति आकर्षण चिंता का विषय है. नशा सामाजिक बुराई है. यह युवा, परिवार व समाज की जड़ों को खोखला कर रही है. नशे की गिरफ्त में आकर कई परिवार उजड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि नशा बुराइयों की जड़ है. नशे की लत में पड़े व्यक्ति के लिए एक समय ऐसा भी आ जाता है, जब नशा नहीं मिलने पर वह अपराधों में लिप्त हो जाता है. डॉ मनोज कुमार ने युवाओं का आह्वान किया कि यह अत्यंत दु:खद है कि युवाओं के बीच नशे का चलन तेजी से बढ़ रहा है. युवा देश के भविष्य हैं. उन्हें इस दलदल से बचाने के लिए सभी को संकल्पित होने की आवश्यकता है. नशा मुक्ति अभियान चलाने का उद्देश्य न केवल नशे को रोकना है, बल्कि समाज में नयी चेतना जागृत करना भी है. उन्होंने कहा कि नशा मुक्त समाज से ही खुशहाल जीवन व सशक्त राष्ट्र निर्माण की कल्पना संभव है. डीसी मिश्रा ने युवाओं को समाज में किसी प्रकार की नशा का सेवन करने वाले को विरोध करें. उन्हें स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करें. सेमिनार में पवन कुमार, कोऑर्डिनेटर प्रभुनाथ, नितेश मिश्रा, विजय स्वर्णकार सतपाल बोहरा, विवेक कुमार, रविकांत कुमार ने अपने-अपने विचार रखे. कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण श्रीवास्तव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
