आइएजी मैदान पर शुरू हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट

सांसद खेल महोत्सव के तहत आइएजी फुटबॉल ग्राउंड में सोमवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ.

By VIKASH NATH | August 11, 2025 8:25 PM

भदानीनगर. सांसद खेल महोत्सव के तहत आइएजी फुटबॉल ग्राउंड में सोमवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू हुआ. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष मनोज राम, भदानीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, भाजपा नेता मोती नारायण सिंह, योगेश दांगी, विद्यासागर ओझा, रणवीर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अमरेश सिंह, आशीष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र करमाली, राकेश सिन्हा, देवेंद्र सिंह, अनूप ठाकुर, राजेश महतो, विजय कुमार यादव, राजेंद्र मुंडा, बालेश्वर राम, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक बंटी तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मार कर किया. अतिथियों ने मशाल जलाकर नशामुक्त जीवन जीने व दूसरे को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया. टूर्नामेंट में क्षेत्र की कुल 28 टीमें भाग ले रही हैं. उदघाटन मैच पाली व मेलानी के बीच खेला गया. जिसमें पाली की टीम पांच गोल से विजयी रही. टूर्नामेंट में बतौर रेफरी भोला हांसदा, गणेश बेदिया, मुकेश बेसरा, उत्तम मिंज, मंटू सिंह, नूर हाशिम अंसारी योगदान दे रहे हैं. इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि सांसद मनीष जायसवाल एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि हैं. वे समाज के हर वर्ग के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं के लिए सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन कर पूरे हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल खेल में एक नयी क्रांति का सूत्रपात किया है. श्री चौधरी ने कहा कि बुजुर्गों के सम्मान में सांसद मनीष जायसवाल का तीर्थ दर्शन यात्रा व बहनों के लिए लहंगा वितरण, सामूहिक विवाह ने लोगों का दिल जीतने का काम किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है