बगरई में घरों में घुसा सड़क का पानी, नाली निर्माण की मांग

बगरई में घरों में घुसा सड़क का पानी, नाली निर्माण की मांग

By SAROJ TIWARY | August 24, 2025 11:20 PM

दुलमी. दुलमी प्रखंड के बगरई गांव में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश का पानी सड़क से होकर कई घरों में घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी. ग्रामीणों ने टुलू पंप लगा कर घर और आंगन से पानी बाहर निकाला. गांव के लील मोहन महतो, छत्रधारी महतो, मोतीलाल महतो, दिलीप भगत, उपेंद्र ठाकुर, कार्तिक ठाकुर, मुनिलाल भगत, भूदेव महतो और नागेश्वर भगत ने बताया कि सड़क घर से ऊंची हो गयी है. ऐसे में बारिश होते ही सड़क का पानी सीधे घरों में घुस जाता है. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से सड़क किनारे पक्की नाली निर्माण की मांग की है. उधर, समाजसेवी मृत्युंजय महतो ने पीड़ित परिवारों की स्थिति देखी. उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों किनारों पर नाली का निर्माण आवश्यक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की जानकारी विभाग को दी जायेगी और समाधान के लिए पहल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है