बकाया भुगतान नहीं होने पर संघ करेगा भिक्षाटन

बकाया भुगतान नहीं होने पर संघ करेगा भिक्षाटन

By SAROJ TIWARY | September 12, 2025 10:40 PM

बरकाकाना. झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कर्मचारी संघ की बैठक शुक्रवार को घुटूवा में हुई. इसकी अध्यक्षता संघ की रामगढ़ जिलाध्यक्ष सुनैना देवी ने की. बैठक में बकाया मानदेय के भुगतान की रणनीति बनायी गयी. बताया गया कि त्रुटियों को दूर कर एक सप्ताह में मानदेय समेत अन्य बकाया भुगतान नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जायेगा. इसके बाद भी भुगतान नहीं करने पर संघ राजभवन के समक्ष भिक्षाटन करेगा. संचालन सायरा खातून ने किया. मौके पर प्रेमनाथ विश्वकर्मा, इम्तियाज अहमद, राजेंद्र बेदिया, देवंती देवी, सविता देवी, कौशल्या देवी, खासो देवी, लीला देवी, देवकी कुमारी, आशा देवी, सुशीला देवी, कमली देवी, ममता देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, सरिता देवी, मंजू देवी, रीता देवी, दशमी देवी, सायरा खातून, शकीला बानो, सीता देवी, बीना देवी, सरस्वती देवी, मुन्नी देवी, मालती देवी, हरित देवी, रीना देवी, सिंधु देवी, कांति देवी, पूजा देवी, यशोदा देवी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है