मांगों को लेकर आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने किया प्रदर्शन

By SAROJ TIWARY | August 14, 2025 10:38 PM

गिद्दी. 16 सूत्री मांगों को लेकर आदिवासी संघर्ष मोर्चा ने गुरुवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इसके बाद सभा की गयी. सभा में सोहराय किस्कू, मनाराम मांझी, रस्का मांझी, सुरेश बेदिया, मोतीराम सोरेन ने अपनी-अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि विकास के नाम पर झारखंड में जल, जंगल, जमीन की कॉरपोरेट लूट हो रही है. इससे आने वाले दिनों में आदिवासियों का अस्तित्व खतरे में पड़ सकता है. वक्ताओं ने सरकार से विश्व आदिवासी दिवस के दिन राष्ट्रीय अवकाश की घोषित करने की मांग की. इसकी अध्यक्षता पतिलाल मरांडी ने की. सभा के बाद राज्यपाल के नाम 16 सूत्री मांग पत्र डाड़ी बीडीओ को सौंपा गया. प्रदर्शन के दौरान चमन गंझू, धनु टुडू, सुनील किस्कू, महादेव मांझी, प्रमोद उरांव, अंजली बेसरा, दशई वास्के, रामकुमार हांसदा, धनेश्वर महली, बिरसा मांझी, बबलू हेंब्रम, सीताराम, जितेंद्र हेम्ब्रम, अजय किस्कू, छोटेलाल मांझी, जगवा मांझी, गोपाल मांझी, रोहित किस्कू, जुनू किस्कू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है