:::लइयो में ब्लास्टिंग कर मुहाना को कराया बंद

:::लइयो में ब्लास्टिंग कर मुहाना को कराया बंद

By SAROJ TIWARY | September 5, 2025 11:14 PM

:::वेस्ट बोकारो ओपी और सीसीएल की संयुक्त पहल केदला/घाटोटांड़. वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ने शुक्रवार को सीसीएल प्रबंधन के सहयोग से ओपी क्षेत्र के लइयो में अवैध रूप से संचालित कोयला खदान पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस और सीसीएल की संयुक्त टीम ने ड्रिलिंग कर खदान के मुहाने को ब्लास्टिंग कर पूरी तरह बंद करा दिया. इससे इलाके में अवैध कोयला तस्करों में हड़कंप है. सूत्रों के अनुसार, लइयो व झारखंड इलाके में अवैध कोयला तस्करों द्वारा अवैध रूप से मुहाना खोल कर खनन की तैयारी की जा रही थी. असुरक्षित तरीके से उत्खनन होने के कारण कभी भी हादसा होने की संभावना बनी रहती है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन रोकने के लिए ठोस कदम उठाना जरूरी था. सीसीएल की तकनीकी टीम के साथ समन्वय स्थापित कर विशेष अभियान चलाया गया. वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि इलाके में किसी तरह की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. यदि कोई व्यक्ति इसमें शामिल पाया जायेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है