..विधायक ने स्कूल भवन व चहारदीवारी का किया शिलान्यास

मांडू प्रखंड अंतर्गत नवप्राथमिक विद्यालय नवाडीह में मांडू विधायक तिवारी महतो ने डीएमएफटी मद से स्कूल भवन व चहारदीवारी का शिलान्यास किया.

By VIKASH NATH | April 17, 2025 11:07 PM

फोटो 17 केदला 02 शिलान्यास करते विधायक केदला. मांडू प्रखंड अंतर्गत नवप्राथमिक विद्यालय नवाडीह में मांडू विधायक तिवारी महतो ने डीएमएफटी मद से स्कूल भवन व चहारदीवारी का शिलान्यास किया. स्कूल की जर्जर भवन की मरम्मत व चहारदीवारी को 35 लाख की लागत से बनाया जायेगा. मौके पर विधायक तिवारी महतो ने कहा कि चहारदीवारी व भवन बनने से स्कूल के बच्चों व शिक्षकों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि नावाडीह में बस्ती की जर्जर सड़क बनायी जायेंगी. साथ ही महिला समूह के पेड़ के नीचे बैठक के लिए चबूतरा का निर्माण जल्द ही किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से समस्या भी सुनी और उसे जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया. कहा कि जनता हम पर अपनी आशीर्वाद बनाये रखे. उनकी सभी समस्या को दूर करना मेरी जिम्मेवारी है. वहीं कई वक्ताओं ने अपनी विचार को रखा. इस अवसर पर जदयू के प्रदेश सचिव राजू महतो, आजसू नेता हेमलाल महतो, मुखिया मदन महतो, जिप सदस्य सुनीता देवी, भोला तुरी, जय कुमार महतो, मुखिया गिरधारी महतो, वासदेव महतो, मुखिया ललन यादव, फलेंद्र महतो, दासो महतो्, हरि रत्नम साहू, शमीम अंसारी, राजकुमार महतो, रूपलाल महतो, बैजनाथ महतो, धर्मेन्द्र महतो, सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है