साल के अंत तक चालू होगा तीन व चार नंबर खदान

सीसीएल भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा आउटसोर्सिंग खदान से तय लक्ष्य से करीब 25 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया.

By VIKASH NATH | April 1, 2025 7:36 PM

1बीएयू0010-मिठाई बांटते लोग. टारगेट से अधिक उत्पादन होने पर बंटी मिठाई, बलकुदरा से मार्च में 1.87 लाख टन हुआ उत्पादन. भुरकुंडा. सीसीएल भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा आउटसोर्सिंग खदान से तय लक्ष्य से करीब 25 प्रतिशत अधिक कोयला उत्पादन होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच मिठाई का वितरण किया गया. वितरण पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने किया. पीओ ने कहा कि 2024-25 में बलकुदरा खदान को आठ लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. जिसके जवाब में खदान से 10 लाख टन कोयला उत्पादन किया गया. अकेले मार्च महीने में 1.87 लाख टन कोयले का उत्पादन हुआ. उन्होंने कहा कि जबसे आउटसोर्सिंग के तहत खदान से कोयला उत्पादन हो रहा है, यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. उत्पादन कार्य में आउटसोर्सिंग कंपनी के साथ सीसीएल के अधिकारी व कर्मचारी, विस्थापित ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष में 10 लाख टन से अधिक उत्पादन किया जायेगा. मौके पर कमर फहीम, बबलू कुमार, पंकज कुमार सिंह, अविनाश चंद्र, अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार, रिशु कुमार, आकिब जावेद, रमेश कुमार, अनिल कुमार, धीरेंद्र कुमार, शशिभूषण सिंह, कुमार राकेश शिर्थाथी, कमर फहीम,बब्लू कुमार, पंकज कुमार सिंह,अविनाश चंद्र, अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार,रिशु कुमार,आकीब जावेद ,रमेश कुमार, अनिल कुमार, धिरेद्भ कुमार, शशि भुषन सिंह, पप्पू सिंह, एस एम राजकुमार, मनोज राम,ओमप्रकाश ओझा ,शलेद सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह,अजीत कुमार, प्रभास दास,रवींद्र साह, बैजनाथ कुमार, बंसत कुमार बसपत,रामानुज प्रसाद, रामदेव महतो,अरविंद सहाय,उमेद्र कुमार, रंजीत एक्का, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अमित पाडेया, दयानंद प्रसाद, रमेश यादव, अजय राणा, जाफरी अहमद,सुभाष तिवारी, भोला खरवार, गगवर गंझु, संजीव कुमार सिंह,मुकुल आनंद,तपन मिश्रा,शालीग्राम, अमीर खान, राहुल कुमार,विकास कुमार, पप्पू सिंह, एसएम राजकुमार, मनोज राम, ओमप्रकाश ओझा, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, अजीत कुमार, प्रभास दास, रवींद्र साह, बैजनाथ कुमार, बंसत कुमार बसपत, रामानुज प्रसाद, रामदेव महतो, अरविंद सहाय, उमेंद्र कुमार, रंजीत एक्का, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, अमित पांडेय, दयानंद प्रसाद, रमेश यादव, अजय राणा, जाफरी अहमद, सुभाष तिवारी, भोला खरवार, संजीव कुमार सिंह, मुकुल आनंद, तपन मिश्रा, शालीग्राम, आमिर खान, राहुल कुमार, विकास कुमार उपस्थित थे. इसी साल चालू होगा तीन-चार नंबर खदान. भुरकुंडा परियोजना के बंद पड़े तीन व चार नंबर खदान खदान को चालू करने की योजना पर काम हो रहा है. साल के अंत तक दोनों खदान चालू होने की उम्मीद है. अधिकारियों ने बताया कि दोनों खदान मिलाकर करीब 50 लाख टन कोयले का भंडार है. उत्पादन कार्य करीब चार साल तक चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है