:: मजदूरों की आवाज है राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ : राजेंद्रनाथ

मिलन समारोह संपन्न

By SAROJ TIWARY | September 13, 2025 11:37 PM

:::आरसीएमएस का सदस्यता मिलन समारोह संपन्न रजरप्पा. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ, रजरप्पा क्षेत्र की बैठक शनिवार को संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में संघ के रीजनल प्रभारी राजेंद्रनाथ चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ मजदूरों की सच्ची आवाज है. मजदूरों की समस्याओं और अधिकारों को लेकर हम हमेशा संघर्षरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे. बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले दिन में मजदूर हितों के मुद्दों पर संघ और अधिक सशक्त आंदोलनात्मक भूमिका निभायेगा. बैठक में मजदूरों ने राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण की. सभी पदाधिकारियों ने नये सदस्यों का स्वागत करते हुए उन्हें संघर्ष और संगठन के प्रति निष्ठावान रहने का आह्वान किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त सचिव हाजी अख्तर आजाद ने की. धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष असलम खान ने किया. इस अवसर पर सुंदर करमाली, मुख्तार अंसारी, किरण कच्छप, संतोष रजक, रामपोदो महतो, नन्हका करमाली, शशिकांत सिंह उर्फ गोलू, सोहन महतो, मिन्हाज अंसारी, सरफराज मियां मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है