विज्ञान मेला में राज प्रथम व अमन रहे तृतीय

विज्ञान मेला में राज प्रथम व अमन रहे तृतीय

By SAROJ TIWARY | September 2, 2025 11:13 PM

रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्रों ने प्रांतीय विज्ञान मेला में विद्यालय का नाम रोशन किया. बाघमारा में आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान मेला में प्रतिभाशाली छात्र राज आर्यन ने प्रथम स्थान और अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय में आयोजित वंदना सभा में प्राचार्य उमेश प्रसाद ने सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देता है, बल्कि उनमें वैज्ञानिक सोच और नवाचार की भावना को भी प्रोत्साहित करता है. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और तकनीकी समाधान जैसे विषयों पर आधारित कई मॉडल प्रस्तुत किये. इसमें विद्यालय के आचार्य इंद्रजीत कुमार सिंह और ज्योति राजहंस ने छात्रों का मार्गदर्शन किया. इस उपलब्धि पर विद्यालय के अध्यक्ष ललन कुमार राय, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, आशीष झा ने विजयी छात्रों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है