..रामनवमी कमेटी सौदागर मुहल्ला न्यू कॉलोनी की बैठक संपन्न

श्रीश्री शिवनाथ धाम मंदिर परिसर में भारती मंडली रामनवमी कमेटी सौदागर मुहल्ला न्यू कॉलोनी की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | March 17, 2025 5:14 PM

फोटो फाइल 17आर-6- रामनवमी कमेटी सौदागर मुहल्ला. रामगढ़. श्रीश्री शिवनाथ धाम मंदिर परिसर में भारती मंडली रामनवमी कमेटी सौदागर मुहल्ला न्यू कॉलोनी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने की. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य चलंत जुलूस व झांकी निकाली जायेगी. बताया गया कि भारती मंडली रामनवमी पूजा कमेटी द्वारा जुलूस व चलंत झांकी निकाली जायेगी. श्री ठाकुर ने बताया कि जिस रूट से जुलूस निकाला जाता है उस रूट पर सड़क की स्थिति, बिजली की तार की व्यवस्था व साफ-सफाई बेहतर होना चाहिये. उन्होंने जिला प्रशासन व छावनी परिषद से जल्द से जल्द सभी समस्याओं के समाधान की मांग की. कहा कि इसके लिये जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन से मुलाकात कर पहल की मांग करेगा. बैठक में भारती मंडली कमेटी के राजेश मुंडा, रामदेव पांडेय, अनिल रजक, रवि रजक, दीपक गुप्ता, आशीष गुप्ता, भूरा कुमार, मितलेश रजक, विक्की जायसवाल, सूरज कुमार, बीटू मुंडा, अमन कुमार, सुरज अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, लकी रजक, मनीष कुशवाहा, अमन कुमार, विनोद रजक, गणेश ठाकुर, पवन महतो, नवीन सोनी, दीपक गुप्ता, सुधीर अग्रवाल, कृष्ण पांडे, सोनू अग्रवाल, नवीन सोनी, सत्यम मुंडा, राजेश जायसवाल, गणेश ठाकुर व अन्य युवा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है