माता शबरी के जीवन से प्रेरणा लें : बासुदेव

माता शबरी के जीवन से प्रेरणा लें : बासुदेव

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 10:45 PM

गिद्दी. झारखंड भुइयां समाज विकास समिति के बैनर तले अरगड्डा सामुदायिक भवन में माता शबरी जयंती धूमधाम से मनायी गयी. सर्वप्रथम उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि समिति के प्रदेश अध्यक्ष बासुदेव राम ने कहा कि माता शबरी का असली नाम श्रमणा था. उनके जीवन से हम सभी लोगों को प्रेरणा लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि लोग शिक्षित होंगे, तभी हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता बजरंग महतो ने कहा कि माता शबरी श्रद्धा व भक्ति की प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि समाज को माता शबरी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. समारोह में ॉरंधीर गुप्ता, सुषमा देवी, रामू भुइयां, नंदूवीर भुइयां, गोपाल मुंडा, आजाद भुइयां, गरीबा भुइयां ने भी अपनी-अपनी बातें रखी. समारोह में बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. संचालन जिला सचिव गोविंद राम भुइयां ने किया. समारोह में अनिल राम, सागर भुइयां, अर्जुन, जगरनाथ, मोहन, किशोर, अशोक, संतोष, सुनील, जगदीश, विनोद, सिकंदर, राजेंद्र, प्रेम, श्रवण, दिलीप, करमू, विजय, नारायण, छोटेलाल, रंजन, राजेंद्र नायक, गोपी, गौतम, सूरज, सुरेश, विजय, जगन, राजेश उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है