गोबरदरहा में धूमधाम से मनाया गया मंडा पर्व, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

गोबरदरहा में धूमधाम से मनाया गया मंडा पर्व, ग्रामीणों में दिखा उत्साह

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:24 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़

रामगढ़ नगर परिषद के वार्ड 27 गोबरदरहा में बैशाख पूर्णिमा के दिन मंडा पर्व का आयोजन किया गया. छऊ नृत्य अखाड़ा का उदघाटन गांव के विशिष्ट व्यक्तियों ने किया. रात में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें पश्चिम बंगाल के छऊ नृत्य कलाकारों ने देवी-देवताओं पर आधारित झांकी दिखायी. सुबह भोक्ताओं ने अंगारों पर चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था प्रकट की. लोगों ने मंडा पर्व को झारखंड की संस्कृति व आस्था का परिचायक बताया. मंडा को लेकर ग्रामीणाें में काफी उत्साह था. गोबरदरहा के तालाब से सिर पर कलश लेकर 51 महिलाएं शिव मंदिर परिसर पहुंचीं. यहां कलश की स्थापना करायी गयी. तालाब से शिव मंदिर तक नगर भ्रमण में ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ शिव व माता पार्वती के भजन गाते हुए पहुंचीं. यहां भक्ताइनों ने उपवास रख कर भगवान शिव की आराधना की. मुख्य पुजारी कृष्णा पांडेय, यजमान दिनेश महतो, उमाचरण महतो, उमेश महतो, लोबिन महतो, रूदलाल महतो, महेश महतो, दौलत महतो, सरिता महतो, भरत महतो थे. मंडा को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष कुलेश्वर महतो, सचिव नागेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष शिवचरण महतो, कैलाश महतो, एम महतो, चंद्रमोहन महतो, रेवालाल पटेल, संजीव रंजन, भुनेश्वर महतो, पुरुषोत्तम महतो, विकास कुमार, मनोज कुमार महतो, लालदेव कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार, सुजीत कुमार, दिलीप कुमार, श्यामदेव कुमार, सुनील कुमार, वीरेंद्र कुमार, बबलू कुमार, अनुपमा देवी, वीणा देवी, ममता देवी ने मुख्य भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version