चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर ज्ञापन

चतुर्थ वर्गीय कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर ज्ञापन

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 12:03 AM

रामगढ़. अखिल भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि व रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में नप के सिटी मैनेजर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में चतुर्थ वर्गीय कर्मियों को पीएफ, उचित स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, सेफ्टी किट, मौसम के अनुकूल पोशाक की उपलब्धता, नियमित अंतराल पर श्रमिकों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करने की बात कही गयी है. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विवेक वाल्मीकि ने कहा कि अखिल भारतीय मजदूर संघ श्रमिकों के हित के प्रति समर्पित निबंधित संगठन है. संगठन मजदूरों के हित और अधिकारों के लिए सदैव प्रयासरत है. रामगढ़ नगर परिषद मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि कोर्ट के प्रावधान के तहत पिछले दस वर्षों से कार्यरत कर्मियों को स्थायीकरण करने की नियमावली है. इस अवसर पर मनोज कुमार महतो, अजय आस्था, अमित कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है