बरकाकाना स्टेशन के कोर्ट कैंप में 54 मामलों का निष्पादन

बरकाकाना स्टेशन के कोर्ट कैंप में 54 मामलों का निष्पादन

By SAROJ TIWARY | August 23, 2025 11:39 PM

बरकाकाना. बरकाकाना स्टेशन में कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया. कोर्ट कैंप में रेलवे न्यायायिक मजिस्ट्रेट डाल्टनगंज केपी निगम उपस्थित थे. रेलवे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बरकाकाना व जीआरपी थाना बरकाकाना के अधिकारी तथा जवानों ने जांच अभियान चलाया. अभियान के दौरान बरकाकाना प्लेटफॉर्म नंबर दो, तीन, चार व पांच पर जांच की गयी. अभियान के दौरान लोगों को रेलवे एक्ट अभियुक्तों को यात्रा करते हुए पाया गया. जुर्माना से अवगत कराते हुए रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं में जुर्माना लेकर छोड़ा गया. कुल 54 रेलवे अधिनियम में दर्ज अपराधों का निबटारा कोर्ट कैंप में किया गया. मौके पर आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त बरकाकाना मनोज कुमार श्रीवास्तव, आरपीएफ इंस्पेक्टर बरकाकाना टीएस अहमद, सब इंस्पेक्टर केपी मीणा, कांस्टेबल कपिल यादव, अवधेश प्रताप, जीआरपी इंस्पेक्टर नीलम भेंगरा, थाना प्रभारी शमीम अंसारी, स्टेशन प्रबंधक पीके गांगुली आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है