सैनिक अस्पताल की महिलाओं को दी गयी जानकारी

सैनिक अस्पताल की महिलाओं को दी गयी जानकारी

By SAROJ TIWARY | August 20, 2025 11:21 PM

रामगढ़. सैनिक अस्पताल रामगढ़ कैंटोनमेंट के सेमिनार हॉल में बुधवार को सैनिक अस्पताल की महिलाओं के लिए कार्यशाला हुई. यह कार्यशाला आर्मी वूमेन वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) तहत की गयी. मौके पर मेजर सोनिया आर ने सभी का स्वागत किया. मुख्य वक्ता के रूप में मेजर मोनिका मिश्रा, कैप्टन तमन्ना शर्मा व डॉ रेणु गहलोत राय उपस्थित थे. मेजर मोनिका ने महिलाओं को इनफर्टिलिटी और आइवीएफ के बारे में बताया. कैप्टन तमन्ना शर्मा ब्रेस्टफीडिंग के बारे में जानकारी दी. मिलिट्री हॉस्पिटल की क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ रेणु गहलोत रॉय ने इनफर्टिलिटी और मनोवैज्ञानिक प्रभाव, विवाह विच्छेद, पारिवारिक कलह और समाधान विषय पर चर्चा की. पीएम लेफ्टिनेंट कर्नल संध्या एस ने भी कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक एवं रोचक बताया. लेफ्टिनेंट कर्नल श्रवणी रॉय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है