केदला में फांसी लगा कर महिला ने की आत्महत्या

केदला में फांसी लगा कर महिला ने की आत्महत्या

By SAROJ TIWARY | August 10, 2025 12:04 AM

पुलिस मामले की जांच कर रही है. केदला (रामगढ़) . केदला नौ नंबर में शुक्रवार की रात अपने क्वार्टर में तीन बच्चों की मां पुष्पा देवी (30 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की खबर मिलते ही आवास के पास कॉलोनीवासियों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने घटना की जानकारी ओपी प्रभारी दीपक कुमार को दी. पुलिस ने मामले की छानबीन की. जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया. पुष्पा के पति जितेंद्र साव ने बताया कि वह सब्जी का व्यवसाय करते हैं. वह बाजार गया था. रात में घर आने पर देखा कि एक रूम में पुष्पा साड़ी के फंदे से पंखे से लटकी हुई थी. इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी गयी. जितेंद्र ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. जिस समय घटना हुई थी, उससे पूर्व पत्नी ने किसी से फोन पर बात की थी. वह इंस्टाग्राम पर रील बनाती थी. घटना के कारणों का पता नहीं चला है. ओपी प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मोबाइल को खंगाल जायेगा. मेडिकल रिपोर्ट आने पर ही घटना की सही जानकारी मिलेगी. अभी इस घटना में कुछ भी कहना मुश्किल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है