:: कोइहारा को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की तैयारी
:: कोइहारा को मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की तैयारी
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित दो दिवसीय आदि कर्मयोगी अभियान बुधवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में बीडीओ दीपक मिंज, मास्टर ट्रेनर डॉ जितेंद्र कुमार सिंह और मास्टर ट्रेनर एवं सीडीपीओ रेणुका कुमारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने आदि कर्मयोगी अभियान के तहत चितरपुर प्रखंड के आदिवासी बहुल कोइहारा गांव में सरकारी योजनाओं का लाभ सुचारू रूप से पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा की. गांव के लोगों को योजनाओं को लेकर जागरूक करने, वर्ष 2030 तक के लिए विजन प्लस तैयार करने और सभी विभागों के आपसी समन्वय से विकास की गति तेज करने पर विचार-विमर्श किया गया. श्री मिंज ने कहा कि कोइहारा गांव को मॉडल के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है. यहां सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समय पर प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी चित्रा सिंह मुंडा, शिक्षा विभाग के बीपीओ मो इंशा अल्लाह, मनरेगा बीपीओ नितिन कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विनोद करमाली, प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी जिम्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
