रोड सेल में भागीदारी नहीं मिलने पर कोयला उत्पादन बाधित करने का निर्णय
रोड सेल में भागीदारी नहीं मिलने पर कोयला उत्पादन बाधित करने का निर्णय
भुरकुंडा. झारखंडी बेरोजगार संघर्ष समिति व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इंटक की बैठक रविवार को भुरकुंडा पंचायत भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष किशुन नायक ने की. बैठक में संगठन की मजबूती, रोड सेल में भागीदारी पर चर्चा की गयी. कहा गया कि भुरकुंडा प्रबंधन के अड़ियल रवैये के कारण रोड सेल चालू नहीं हो पा रहा है. इससे क्षेत्र में बेरोजगार भटक रहे हैं. प्रबंधन ने पूर्व में आश्वासन दिया था कि बलकुदरा खदान से उत्पादित कोयले को रोड सेल में दिया जायेगा. बैठक में कहा गया कि समिति को रोड सेल में भागीदारी नहीं मिली, तो कोयला उत्पादन बाधित कर दिया जायेगा. बैठक में बबलू ठाकुर, शिवशंकर पांडेय, लखन पासवान, मनोज कुमार, जितेंद्र वर्मा, श्रवण कुमार, प्रेम पासवान, संजीत राम, राजन करमाली, जगतार सिंह, आजाद भुइयां, राजेंद्र करमाली, सूरज करमाली, राज करमाली, संजय नायक, संटू कुमार, विजय मास्टर, प्रभात दास, विजय राम, अमर राम, रोशन पासवान, विक्रम गुप्ता, लालू करमाली, पंकज कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
