अनुशासन व संघर्ष की सीख देता है खेलकूद : विधायक
अनुशासन व संघर्ष की सीख देता है खेलकूद : विधायक
:::: भुरकुंडा. कैथोलिक आश्रम स्कूल भुरकुंडा में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मनोज राम व प्राचार्य फादर थॉमस ने झंडोत्तोलन कर किया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उद्घाटन सत्र को यादगार बनाया. खेलकूद के सफल प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. इस अवसर पर विधायक श्री चौधरी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद बच्चों में शारीरिक रूप से फिट रखने में मदद करता है. प्राचार्य फादर थॉमस ने कहा कि बच्चों को खेलकूद की गतिविधियों से हमेशा जोड़े रखने की कोशिश की जाती है. मौके पर अशोक शर्मा, संजीव कुमार बाबला, योगेश दांगी, राकेश चौधरी, सूरज शर्मा, सागर दागी, सुमंती टोप्पो, अग्नेश बेग, सुशीला मिंज, मो कमरूद्दीन उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में प्रिंसिपल सेबेरन लकड़ा, निलिमा हेंब्रम, रूपा सिन्हा, दीपक कुमार, कैलाशपति झा, संजय किंडो, चंद्रिका चौधरी, राजेश पंडरवानी, पप्पू लाल, अमृतलाल, सुषमा टोप्पो, जूलिता एक्का, पातरिस लकड़ा, अजीत कंडुलना, सुधीर मिंज, शेखर सोरंग, नेहा तिर्की, बासिल कुजूर, प्रिसिला टोप्पो, पवन ठाकुर, राजेश कुमार, प्रीतम तिग्गा, शर्मिला मिंज का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
