::युवा मजबूत होगा, तो देश भी मजबूत बनेगा : रोशनलाल

::युवा मजबूत होगा, तो देश भी मजबूत बनेगा : रोशनलाल

By SAROJ TIWARY | December 4, 2025 10:55 PM

::::पावन क्रूस स्कूल में वार्षिक खेलकूद का आयोजन, ब्लू हाउस बना ओवरऑल चैंपियन. भुरकुंडा. पावन क्रूस स्कूल, भुरकुंडा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता हुई. इसका उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी, स्कूल के सचिव अग्नेश बेग व प्राचार्या सुमंती टोप्पो ने किया. विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. स्कूल के चारों हाउस के खिलाड़ियों ने मार्च-पास्ट किया. विधायक श्री चौधरी ने कहा कि बच्चों का मानसिक विकास पढ़ाई से होता है, जबकि शारीरिक विकास खेलने से होता है. देश का युवा जब मजबूत होगा, तो देश भी मजबूत होगा. खेलकूद हमें मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक रूप से मजबूत बनाते हुए अनुशासित रहने की सीख देता है. प्राचार्या सुमंती टोप्पो ने कहा कि स्कूल प्रबंधन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है. वार्षिक खेलकूद में प्रतिभागियों ने 75, 100, 200, 400, 800 मीटर रेस, रिले रेस, लांग जंप, हाई जंप, जेबलिन थ्रो, स्पून रेस, बिस्कुट रेस, बॉल पांसिग, फ्रूट दौड़, गोला फेंक, गुब्बारा दौड़ का आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में ब्लू हाउस 746 अंक के साथ ओवरऑल चैंपियन बना. रेड हाउस को 714, ग्रीन हाउस को 696, येलो हाउस को 592 अंक मिला. बेस्ट प्लेयर का खिताब नीतिन उरांव व सृष्टि एक्का को मिला. मौके पर सतीश मोहन मिश्रा, संजीव सिंह बाबला, वीरेंद्र सिंह, योगेश दांगी, सागर दांगी, मुखिया ब्यास पांडेय, कवि राय, सूरज शर्मा, अशोक सोनी, इमरोज खान, अभिषेक मिश्रा, राकेश जायसवाल उपस्थित थे. खेलकूद को सफल बनाने में मो कमरुद्दीन, सुधीर प्रसाद, रेणु पॉल, रजनी डुंगडुंग, निर्मला, कंचन मिंज, रजनी सिन्हा, आशा मिंज, संगीता, मानसी, पूजा, नेहा, निशा तिर्की, निर्मला कुजूर, सुदीप, सुधीर, अमन, आनंद, सोसन लकड़ा, आशा, करुणा, नीलिमा, दिव्या का मुख्य योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है