खेल से ग्रामीण युवाओं की किस्मत बदल सकती है : राजीव
खेल से ग्रामीण युवाओं की किस्मत बदल सकती है : राजीव
चितरपुर. चितरपुर प्रखंड के केबी हाई स्कूल, लारी मैदान में मंगलवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. यह आयोजन सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से हो रहा है. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि रामगढ़ जिला सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी ने किया. सांसद प्रतिनिधि श्री जायसवाल ने कहा कि खेल से ग्रामीण युवाओं की किस्मत बदल सकती है. सांसद खेल महोत्सव के माध्यम से हम खेल को गांव-गांव तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं. उद्घाटन मैच बोरोबिंग बनाम लेढ़ी टुंगरी के बीच हुआ. इसमें लेढ़ी टुंगरी टीम ने 3-0 से जीत दर्ज की. दूसरा मुकाबला सुकरीगढ़ा काली मंदिर बनाम पानशाला टीम के बीच हुआ. इसमें पानशाला की टीम एक गोल से विजयी बनी. मौके पर रमेश प्रसाद वर्मा, मिथिलेश तिवारी, मुकेश यादव, महेंद्र राम, विक्रम चौधरी, सुबीन तिवारी, अर्जुन कुमार वर्मा, दिलीप कुमार, निरंजन कुमार, अमरजीत कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
