पावन क्रूस के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
पावन क्रूस के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
By SAROJ TIWARY |
September 10, 2025 11:29 PM
...
भुरकुंडा. खेलो झारखंड रामगढ़ जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले पावन क्रूस स्कूल, भुरकुंडा के खिलाड़ियों को बुधवार को स्कूल में सम्मानित किया गया. लंबी कूद में दिव्या गुप्ता, ऊंची कूद में सृष्टि एक्का, रिले रेस में स्मृति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शिखा लकड़ा, निधि तिग्गा, सिया तिग्गा, समायरा कुमारी, अनुपमा तिर्की, गायत्री कुमारी, नैतिक उरांव ने भी अपने इवेंट में पहला स्थान पाया. ग्लोरी उरांव को तीसरा स्थान मिला. प्राचार्य सिस्टर सुमंती ने कहा कि खेलकूद हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि मानसिक मजबूती में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मौके पर मो कमरुद्दीन, सुधीर प्रसाद, रेणु पॉल, रजनी डुंगडुंग, निर्मला, कंचन मिंज, रजनी सिन्हा, आशा मिंज, संगीता, मानसी, पूजा, नेहा, आनंद टेटे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है