:::एकाग्रचित होकर खेल का प्रदर्शन करें खिलाड़ी : रामेश्वर
:::एकाग्रचित होकर खेल का प्रदर्शन करें खिलाड़ी : रामेश्वर
कुजू. करमा पूजा के अवसर पर बुधवार को मनी प्राइज सह जगदेव महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन मैच में मुख्य अतिथि परियोजना पदाधिकारी रामेश्वर मुंडा एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया खागेश्वर महतो, झामुमो नेता मोहरलाल महतो, पूर्व मुखिया तुलेश्वर प्रसाद, समाजसेवी हेमलाल महतो, राजनाथ महतो, महेश महतो एवं मुस्तफा आजाद उपस्थित थे. पहला मुकाबला सरना यूनाइटेड एफसी कुजू और एफसी लादूम सिकिदिरी, रांची के बीच खेला गया. इसमें कुजू की टीम ने सिकिदिरी रांची की टीम को 1–0 से पराजित किया. मैच का संचालन रेफरी बीएन राय, प्रताप ठाकुर, मोहित मुंडा, उत्तम करमाली एवं जितेंद्र बेदिया ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि रामेश्वर मुंडा ने कहा कि फुटबॉल खेल ऐसा खेल है, जो खिलाड़ियों को फिट बना कर रखता है. एकाग्रचित होकर खिलाड़ी खेल का प्रदर्शन करें. मौके पर विनोद कुमार महतो, दुबराज महतो, टुकेश्वर महतो, अजय डीसिल्वा, चंदन कुमार, अशोक कुमार, जयकुमार, नारायण महतो, तुकाराम महतो, दिनेश महतो, सहदेव महतो, सुमन कुमार, प्रकाश महतो, कैलिश, कमल, देवधारी, देवचंद महतो, हरिहर प्रसाद, मेघनाथ महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
