अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है खेल
अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है खेल
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव संपन्न पतरातू्. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पतरातू में बुधवार को वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि पूर्व मध्य रेल पतरातू के वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अनिल कुमार सिंह, विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य संध्या सिंह व सरिता प्रियदर्शनी ने दौड़ ट्रैक पर खेल समारोह की शुरुआत की. प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी ने अतिथियों का स्वागत किया. खिलाड़ी ने शपथ ग्रहण कर मार्च पास्ट किया. इसके बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई. अभिभावकों के लिए भी विशेष प्रतियोगिता हुई. 100 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्रमोद कुमार, द्वितीय स्थान नितिन कुमार व तृतीय स्थान विपुल कुमार ने प्राप्त किया. महिलाओं की चम्मच दौड़ व कंचा गोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रन्नु सिंह, द्वितीय स्थान नील शाहिन व तृतीय स्थान बसंती देवी को मिला. मुख्य अतिथि ने विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र दिया. उन्होंने कहा कि खेलकूद जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है. प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी ने कहा कि विद्यालय परिवार बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलकूद की गतिविधियों से भी लगातार जोड़ने का प्रयास करता रहा है. आयोजन को सफल बनाने में नंदिता होरो, फ्लोरेंस टुडू, अंजुम खातून, नैंसी कुमारी, डीके दास, अरुण कुमार, मिलन बागे, चिंता गोंड, हरीश मिंज, जेके सिंह, पूनम लकड़ा, कुमार मयंक, पूजा कुमारी, अनूप, दामोदर लोहरा, सुदीप कुमार मलिक, पंकज कुमार, प्राची, विनिता कुमारी, शिवानी टोपनो, पूजा कुमारी, सुमित कुमार, कुमारी शिल्पा, नेहा कुमारी, ज्योत्सना चौहान, शालू, ज्योति, अजय कुमार ने मुख्य भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
