खेल दिवस पर बच्चों ने खेल का उठाया आनंद

खेल दिवस पर बच्चों ने खेल का उठाया आनंद

By SAROJ TIWARY | August 29, 2025 11:56 PM

रजरप्पा. राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मासूम बच्चों के जोश और उमंग ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया. निदेशक रितेश केशरी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नन्हें बच्चों में खेलों के प्रति रुचि जगाना और उनके शारीरिक व मानसिक विकास को बढ़ावा देना है. खेल न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना और सकारात्मक सोच भी विकसित करते हैं. प्रधानाध्यापिका निशा रानी ने कहा कि खेल से अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है. इस अवसर पर समीक्षा रंजन, प्रियांशी पोद्दार, सोनल कुमारी, मुस्कान परवीन, स्वाति पोद्दार और आकांक्षा कुमारी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है