पीएम से सीसीएल-बीसीसीएल में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

पीएम से सीसीएल-बीसीसीएल में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग

By SAROJ TIWARY | August 19, 2025 11:22 PM

राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने पीएम को पत्र सौंपा

19 आर-10- प्रधानमंत्री को ज्ञापन देते राज्यसभा सांसद खीरू महतो

रामगढ़. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य सभा सांसद खीरू महतो ने मुलाकात कर पत्र सौंपा. इसमें कहा गया कि झारखंड में सीसीएल व बीसीसीएल में अवैध कोयला खनन हो रहा है. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की है. कहा कि हाल ही में रामगढ़ जिले के रजरप्पा कोयला क्षेत्र में कोयला माफियाओं ने भूमिगत खान तैयार की थी. इसमें आग लगने से बुझाने के क्रम में एक युवक अंदर चला गया. अब तक उसका शव नहीं मिला है. सीसीएल कुजू क्षेत्र के करमा में अवैध खनन के दौरान चार लोगों की मौत हो चुकी थी. पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में हजारीबाग की केदला कोयला खदान वर्षों से बंद है. इसमें दर्जनों अवैध भू-गर्भ परियोजनाएं चलायी जा रही हैं. यही स्थिति सीसीएल लइयो परियोजना की भी है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों के माध्यम से अवैध कोयले का व्यापार हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी मात्रा में अवैध कोयला निकाला जा रहा है, जितना सीसीएल का आधिकारिक उत्पादन भी नहीं है. उन्होंने कहा कि बीसीसीएल की स्थिति भी इसी तरह की है. हाल ही में धनबाद क्षेत्र में हुए भू-धसान में कई मजदूर फंसे रह गये थे. प्रधानमंत्री से सीसीएल अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक व झारखंड सरकार के मुख्य सचिव को निर्देश देकर अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है