कृषि योजनाओं का ज्यादा लाभ किसानों तक पहुंचाये : डीसी

कृषि योजनाओं का ज्यादा लाभ किसानों तक पहुंचाये : डीसी

By SAROJ TIWARY | August 21, 2025 11:49 PM

रामगढ़. उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैठक हुई. उपायुक्त ने सभी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में भूमि संरक्षण पदाधिकारी अनूप कुमार हेंब्रम ने बताया कि मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना अंतर्गत 50 में से 28 समूहों को ट्रैक्टर पैकेज व 30 में से एक समूह को कृषि यंत्र पैकेज के लिए अनुमोदन देना है. इस योजना के तहत कृषक समूह, महिला स्वयं सहायता समूह, जलछाजन समितियां व अन्य कृषक संगठन दस लाख रुपये लागत वाले बड़े ट्रैक्टर को 50 प्रतिशत अनुदान पर प्राप्त कर सकेंगे. 80 प्रतिशत अनुदान अधिकतम पांच लाख रुपये पर दो कृषि यंत्र भी उपलब्ध कराये जायेंगे. जिनके पास पहले से बड़ा ट्रैक्टर है, उन्हें कृषि यंत्र पैकेज योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये तक का अनुदान दिया जायेगा. पंप सेट वितरण योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर पंप सेट व दो सौ फीट एचडीपीइ पाइप का प्रावधान है. इसमें एक से तीन एचपी क्षमता पर 20 हजार रुपये, तीन से पांच एचपी क्षमता पर 30 हजार रुपये व चार एचपी सोलर पंप सेट पर 90 हजार रुपये का अधिकतम अनुदान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है